बीसलपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीसलपुर में मिशन शक्ति अभियान फेजदृ5.0 के अंतर्गत लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं एवं समाज में महिलाओं के अधिकार, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को लेकर जागरूकता बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मेहरा के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल नीतियों तक सीमित न रहकर सामाजिक व्यवहार का हिस्सा बनना चाहिए। शिक्षा ही महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का सबसे मजबूत माध्यम है।
विचार गोष्ठी में डॉ. दरख्शा एवं डॉ. पूर्णिमा भारद्वाज ने महिला अधिकार, लैंगिक भेदभाव, घरेलू हिंसा और सामाजिक जिम्मेदारियों पर विस्तार से विचार रखे। वक्ताओं ने छात्राओं से आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया।कार्यक्रम के दौरान बाल उत्पीड़न पर आधारित पुरस्कृत लघु फिल्म खुशी का प्रदर्शन किया गया, जिसने उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया। फिल्म के माध्यम से बाल सुरक्षा और संवेदनशील सामाजिक विषयों पर गहरी छाप छोड़ी गई।कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रप्रभा गंगवार के निर्देशन में हुआ। इसमें डॉ. जगदम्बा गोंड एवं शोध छात्र कुणाल का विशेष सहयोग रहा। बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।
