बीसलपुर।शहर में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए कार से आए दबंगों ने एक पिज्जा विक्रेता के साथ जमकर मारपीट की और उसके गले से सोने की चैन छीन ली। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बीसलपुर स्थित अमेजिंग पिज्जा के संचालक विनोद कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी दुकान पर कार सवार अमित भोजवाल, मोनू शर्मा और उनके साथ आए तीन अज्ञात लोग पहुंचे और बिना किसी बात के मारपीट शुरू कर दी। दुकान कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई।
आरोप है कि दबंगों ने विनोद कुमार के गले में पड़ी सोने की चैन छीन ली और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
.jpg)