Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश, ग्रामीण रास्ता बंद करने का आरोप! 25/30 वर्षों से चले आ रहे सार्वजनिक रास्ते पर पिलर लगाकर बंध किया, प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल


पीलीभीत। जिले के ग्राम खरगापुर, तहसील सदर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे और ग्रामीणों के आने-जाने के रास्ते को जबरन बंद करने का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीण महिला बशंती सिकदर ने  उप जिला अधिकारी सदर व मुख्यमंत्री जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि कुछ दबंग लोग बिना किसी अधिकार के सरकारी भूमि पर कब्जा कर रास्ता अवरुद्ध करने का प्रयास कर रहे हैं।

पीड़िता के अनुसार डीआरआरओ एवं स्कूल की खाली पड़ी भूमि से होकर पिछले 25दृ30 वर्षों पूर्व शिकायत करता बसंती शिकदर परिवार  सहित आती जाता व निकलती रही है ग्रामीण का आवागमन होता रह इसी रास्ते से उनके परिवार सहित अन्य ग्रामीण नियमित रूप से आते-जाते हैं। आरोप है कि सुब्रत हलधर व पवित्र हलधर नामक व्यक्तियों ने बिना किसी आवंटन अथवा अबैध रूप से कब्जे की नीयत से रास्ते में पिलर लगाने का प्रयास कर रास्ता बंध किया।महिला का कहना है कि अवैध पिलर लगाए जाने की सूचना उन्होंने प्रशासन को कई बार फोन के माध्यम से दी, लेकिन मौके पर न तो कोई अधिकारी पहुंचा और न ही कोई प्रभावी कार्रवाई की गई। इससे आरोपियों के हौसले और बुलंद हो गए।हालांकि, मामले में तहसीलदार सदर व उप उपजिला अधिकारी पीलीभीत द्वारा स्पष्ट आदेश दिए जा चुके हैं कि संबंधित रास्ता डीआरआरओ की भूमि से होकर निकलता है और उसे बाधित नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद अवैध कब्जे की कोशिश जारी रहना प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े करता है।पीड़िता ने मांग की है कि अवैध रूप से लगाए जा रहे पिलरों को तत्काल हटवाकर रास्ता बहाल कराया जाए तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी सरकारी जमीन पर कब्जा करने का दुस्साहस न कर सके।अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक कार्रवाई करता है या फिर सरकारी जमीन यूं ही दबंगों की भेंट चढ़ती रहेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |