बीसलपुर।तहसील क्षेत्र के दियोरिया गांव में कब्रिस्तान की भूमि पर किए जा रहे अवैध निर्माण को प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर बुलडोजर चलता देख गांव में हड़कंप मच गया।
दियोरिया निवासी इश्तियाक खां द्वारा कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत उपजिलाधिकारी नागेंद्र पांडेय से की गई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी ने राजस्व विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के क्रम में राजस्व लेखपाल अभिषेक पांडेय अपनी टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कब्रिस्तान की जमीन पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया। कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जा करने वालों में खलबली मच गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी व सार्वजनिक भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
