संग्रामपुर: पर्यटक भवन व शौचालय पर्यटकों नहीं मिल रहा है लाभ
December 22, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन परिसर में बने लाखों की लागत से पर्यटक भवन कालिकन धाम में आने वाले पर्यटकों को लाभ नहीं मिल पा रहा है भवन में बने सामुदायिक शौचालय भी पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है सर्दियों का समय चल रहा है इस समय जगह-जगह रैन बसेरा बनाए गए हैं लेकिन कालिकन धाम दर्शन करने वाले पर्यटक और दर्शनार्थियों के लिए कोई भी सुविधा नहीं है इतना विशाल भवन धूल फांक रहा है। पर्यटकों का कहना है कि सर्दी का समय हो गर्मी का समय हो हो बरसात तीनों मौसम मे पर्यटकों के लिए इस भवन में सुविधा होनी चाहिए। यही कारण है कि यहां पर पर्यटक आने से कतरने लगे हैं नहीं तो रहने की सुविधा और उनके शौचालय की सुविधा खान-पान की सुविधा हो तो कालिकन धाम में पर्यटक आ सकते हैं।
.jpg)