बाराबंकी । विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सोमवार को जिला कारागार में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशध्सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह ने की।श्री कृष्ण चन्द्र सिंह ने निरुद्ध बंदियों को एचआईवी,एड्स के संक्रमण, लक्षण एवं बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को एचआईवी से होने वाले खतरों तथा इससे बचाव के तरीकों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि एचआईवी मानव शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर देता है और समय रहते उचित उपचार न मिलने पर यह एड्स का गंभीर रूप ले सकता है।श्री सिंह ने बंदियों से सुरक्षित व्यवहार अपनाने, असुरक्षित यौन संबंधों से बचने, स्वच्छ व डिस्पोजेबल सुइयों के उपयोग, नशीले पदार्थों से दूरी बनाए रखने तथा नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही एचआईवीध्एड्स से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है।
शिविर में जेलर राजेन्द्र सिंह, डिप्टी जेलर अनिल सिंह तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कनिष्ठ लिपिक मोहम्मद सलमान सहित जेल प्रशासन के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाकर एचआईवीध्एड्स की रोकथाम को और अधिक प्रभावी बनाना रहा।
