छिबरामऊ/कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दक्षिणी खुडवा निवासी मुंगेलाल वर्मा पुत्र नेकराम वर्मा ने कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र मैं न्याय की गुहार लगाई ।
ग्राम दक्षिणी खुडवा निवासी मुंगेलाल वर्मा पुत्र नेकराम वर्मा ने कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र मैं कहां है कि बहबलपुर निवासी राजू यादव बावली पुत्र राम भरोसे ने आज जब वह घूरा डालने के लिए जा रहे थे तब राजू ने कहा कि बुरा नहीं डालना आज से यह जमीन मेरी है मुझे राजू बावली कहते हैं मेरे ऊपर कई दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं ज्यादा ज्यादा एक मुकदमा और बढ़ जाएगा तुम्हें जान से मार देंगे घटना का लिखित प्रार्थना पत्र कोतवाली में दिया गया।
.jpg)