शाहबाद। गुरुवार को शाहबाद- आंवला स्टेट हाइवे पर दो बाईकों की आपस में टक्कर में एक बाइक पर सवार दंपति घायल हो गए,जिनको उपचार के लिए निजी वाहन से शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार देकर महिला को जिला अस्पताल रेफर किया।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद रामपुर के मिलकखानम निवासी ओमप्रकाश अपनी पत्नी मीना के साथ बाइक पर सवार होकर शाहबाद के रमपुरा गांव स्थित रिश्तेदारी से अपने घर लौट रहे थे, रास्ते में भगवन्तपुर के पास उनकी बाइक में सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी, हादसे में ओमप्रकाश और उनकी पत्नी मीना गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही रमपुरा गांव से रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए और घायलों को उपचार के लिए शाहबाद सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने घायल मीना की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
