रामपुर: मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधनक समिति ने मनाया 19वां स्थापना दिवस
December 25, 2025
रामपुर । मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक समिति रजि. ने 25 दिसंबर को अपना 19वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधकों ने एक विशाल मशाल जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और मुख्य अतिथि मोहनलाल सैनी, विशिष्ट अतिथि विकास दीक्षित, जिलाध्यक्ष शिव प्रकाश तिवारी, महामंत्री अजय ठाकुर द्वारा सरस्वती मां के सामने द्वीप प्रज्वलित किया गया। उसके पश्चात शिव कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल कि छात्राओं द्वारा अभिनंदन गीत के साथ समस्त उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। मौजूद प्रबंधकों द्वारा अपने अपने संबोधन में संगठन को मजबूत करने पर विस्तार पूर्वक विचार रखे गए। अंत में बोलते हुए मुख्य अतिथि मोहनलाल सैनी ने संगठन की एकता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि संगठन लगातार कार्य कर रहा है इसका पता आज चल रहा है कि इतनी ठंड के बावजूद सैकड़ों की संख्या में सभी ब्लॉकों से प्रबंधक यहां मौजूद है। प्रबंधकों के इस संख्या बल को देखते हुए ही अगले वर्ष का कार्यक्रम जिला सहकारी बैंक के सभागार में आयोजित करने की बात भी उन्होंने कही। जिस पर सभी प्रबंधकों ने खुशी के साथ तालियां बजाईं। इस अवसर पर मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक समिति के रामपुर, मिलक, शाहबाद, स्वार बिलासपुर, टांडा,सैदनगर, चमरौआ आदि से समस्त स्कूलों के प्रबंधकों ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधन समिति के संरक्षक शाकिर खान, अध्यक्ष शिव प्रकाश तिवारी, महामंत्री अजय ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सलीम अहमद, रामपुर नगर इकाई से मक्खन लाल, संजय कुमार, मनोहर लाल, सुरेंद्र सिंह, अमन, बादाम सिंह, मंगू सिंह, जमील अहमद, उदित,कुंदन,राजेश चैहान, राजेश शर्मा, राजीव भटनागर, मुस्तफा हुसैन, ओमपाल, फरीद अहमद, मौ.आजम, इंतजार पाशा, हरदीप सिंह,अमीर हसन, एनपी सिंह, विजय सिंह, जीशान खान, पूरन सैनी, फारूक अली, शाहजेब, अजीत सिंह, अमीर अहमद, परमेश्वरी प्रसाद, शाहिद अहमद, राकेश कुमार, शाकिर अहमद सहित अनेकों प्रबंधक रहे।
