लखनऊ। आबकारी निरीक्षक सेक्टर -11 राहुल सिंह तथा अग्निशमन अधिकारी सरोजनी नगर धर्मपाल सिंह द्वारा अपनी टीमों के साथ थाना सरोजनी नगर स्थित होटल हॉलिडे इन एवं थाना बंथरा स्थित होटल रामाडा प्लाजा के रेस्टोरेंट बार और समस्त होटल परिसर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अग्नि सुरक्षा प्रमाण-पत्र, बार लाइसेंस इत्यादि दस्तावेजों का परीक्षण किया गया तथा अग्नि-सुरक्षा से संबंधित उपकरणों की जांच की गई।
बार होटल संचालकों को अग्नि-सुरक्षा के सभी मानकों का अक्षरशः पालन करने, सभी संबंधित उपकरणों की प्रयाप्त मात्रा रखते हुए उपकरण को क्रियाशील रखने तथा फायर एग्जिट को क्लियर रखने के निर्देश दिए गए। अग्निशमन अधिकारी द्वारा होटल रामाडा प्लाजा में सभी सम्बंधित कर्मचारियों के साथ उपकरण को प्रयोग करने की जानकारी दी गई साथ ही एक ट्रेनिंग सत्र का भी आयोजन किया गया।
इसी बीच उच्च अधिकारीगण के आदेशों के क्रम में होटल सेंटर्म, कम्फर्ट विस्टा, डेमसन प्लम के बार रेस्टोरेंट किचेन आदि की अग्नि सुरक्षा उपकरणों, निकास मार्ग तथा अन्य सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहनता से भी संयुक्त निरीक्षण किया गया। होटल्स के स्टाफ को उपकरणों को प्रयोग करने सम्बन्धी जानकारी दी गई तथा उपलब्ध अग्नि सुरक्षा को सदैव कार्यशील रखने व छोटी छोटी कमियों को तत्काल पूर्ण कराने का निर्देश दिए गए।
फायर स्टेशन बक्शी तालाब क्षेत्र के अंतर्गत आबकारी विभाग तथा अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के द्वारा ट्विलाइट बार, सनडाउन बार तथा भवानी बार में संयुक्त निरीक्षण किया गया तथा बार कर्मियों को अग्निशमन उपकरण चलाने की जानकारी भी दी गई।
वहीं आबकारी निरीक्षक सेक्टर 12 कृष्ण कुमार सिंह तथा अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल सिंह द्वारा अपनी टीमों के साथ थाना कृष्णानगर स्थित होटल पिक्काडिली, स्काई हिल्टन फूड प्राइवेट लिमिटेड एवं थाना आशियाना स्थित आरएम कैफे रेस्टोरेंट बार, किंबरले क्लब बार आदि के समस्त परिसर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अग्नि सुरक्षा प्रमाण-पत्र, बार लाइसेंस इत्यादि दस्तावेजों का परीक्षण किया गया तथा अग्नि-सुरक्षा से संबंधित उपकरणों की जांच की गई।
बार होटल संचालकों को अग्नि-सुरक्षा के सभी मानकों का अक्षरशः पालन करने, सभी संबंधित उपकरणों की प्रयाप्त मात्रा रखते हुए उपकरण को क्रियाशील रखने तथा फायर एग्जिट को क्लियर रखने के निर्देश दिए गए। अग्निशमन अधिकारी द्वारा स्काई हिल्टन फूड प्राइवेट लिमिटेड रेस्टोरेंट बार में सभी सम्बंधित कर्मचारियों के साथ उपकरण को प्रयोग करने की जानकारी दी गई।
