Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

शाहबाद: सीएमओ ने किया सीएससी का निरीक्षण! अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियो पर गिरी गाज


शाहबाद। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दीपा सिंह ने  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में उपलब्ध  व्यवस्थाओं, चिकित्सकीय सेवाओं, स्टाफ उपस्थिति, सफाई व्यवस्था तथा रोगी सुविधा संबंधी को देखा उपस्थिति पंजिका मे स्टाफ की अनुपस्थिति पाए जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गंभीर नाराजगी व्यक्त की गई। शाहनवाज, वार्ड ब्वॉय चिकित्सा अवकाश पर थे, जबकि नेपाल सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी  अनुपस्थिति पाए गए जब कि कु० प्रीति रानी, वार्ड आया 01 दिसम्बर 2025 से अनुपस्थित पाई गईं। इस पर चिकित्सक अधीक्षक को  निर्देशित किया कि अनुपस्थित समस्त चिकित्सकों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त की जाय।

निरीक्षण के दौरान चिकित्सकीय सेवाओं की स्थिति संतोषजनक पाई गई  गीता वर्मा, स्टाफ नर्स द्वारा 69 रोगियों की एनसीडी स्क्रीनिंग की जा चुकी थी तथा रिपोर्ट ई-कवच पोर्टल पर अपलोड की जा रही थी। डॉ० मो० जुबेर द्वारा ओपीडी में 230, डॉ० इमरोज कुरैशी द्वारा 25 तथा डॉ० हयात जेहरा, डेन्टल सर्जन द्वारा 114 रोगियों को देखा जा चुका था। निरीक्षण के समय डेन्टल हाईजिनिस्ट आदित्य चैरसिया द्वारा ओपीडी में 23 रोगियों का परीक्षण किया गया था। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा समस्त चिकित्सकों एवं स्टाफ को निर्धारित वेशभूषा एवं नाम बैज धारण करते हुए चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।

डॉट्स सेटर के निरीक्षण के दौरान  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर टीबी जांच हेतु कोई लैब टेक्नीशियन तैनात नहीं है तथा वर्तमान में 15 क्षय रोगियों का उपचार किया जा रहा है। बीपीएचयू निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली  एलएफटी-12, केएफटी-05 तथा सीबीसी-20 जांचें की गईं जिनकी रिपोर्ट रोगियों को उपलब्ध करा दी गई है।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल उन्होंने साफ सफाई बेतहर करने के निर्देश  चिकित्सा अधीक्षक को दिए गए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि खराब उपकरणों सही किया जाय   इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग से संबंधित स्लोगन एवं योजनाओं को चिकित्सालय की दीवारों पर लिखवाने तथा सभी स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश प्रदान किए गए।

सभी वार्डों में बेडशीट सदा स्वच्छ एवं व्यवस्थित रखी जाए, चिकित्सालय परिसर में किसी भी दशा में दलालों का प्रवेश न होने दिया जाए तथा रोगियों एवं उनके तीमारदारों के साथ मधुर व्यवहार एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सेवाएँ सुनिश्चित की जाएँ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |