सुल्तानपुर: ग्राम सभा की जमीन पर कोटेदार सुरेश यादव ने किया कब्जा जांच के आदेश! मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस नीति को कोटेदार लगा रहे हैं पलीता
December 28, 2025
सुल्तानपुर। तहसील कादीपुर क्षेत्र के ग्राम सभा नारा मधईपुर के कोटेदार सुरेश यादव सुत रमाशंकर यादव के ग्रामीण ने लगाए जमीन कब्जाने का गम्भीर आरोप जिलाधिकारी से हुई शिकायत एसडीएम कादीपुर को दिए गये थे जांच का आदेश के बाद आज तक कोई राजस्व अधिकारी जांच करने नहीं आये, ग्राम सभा नारा मधईपुर के ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि ग्राम सभा के कोटेदार सुरेश सुत रमाशंकर यादव का 12 से 15 बीघा पैत्रिक सम्पत्ति होने के बाद भी ग्राम सभा के कई गाटों पर कब्जा किये हुए है। जिसमें गाटा संख्या-648 व 649 पर 25.11.2023 को बेदखली की कार्यवाही होने के बाद भी और भी गाटों पर कब्जा कर लिया गया है। कब्जा होने के कारण रमाशंकर के दूसरे घर के पीछे सार्वजनिक गलियारा 08 फिट चैड़ी 150 मीटर लम्बी इन्द्रभान शर्मा के घर के दाहिने तरफ और रमाशंकर के दूसरे घर के पीछे सार्वजनिक गलियारे की साफ-सफाई व निर्माण नही होने दे रहे है। ग्राम प्रधान कई बार साफ-सफाई व निर्माण कराने गये थे, परन्तु दबंग लोग फौजदारी करने को तैयार हो जाते है, जिनके कारण आज तक सार्वजनिक गलियारे की साफ-सफाई व निर्माण नही हो सका।
