Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

सुल्तानपुर: जमीन बचाने के लिए बुजुर्ग ने लगाई मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार


सुल्तानपुर । जनपद तहसील सदर क्षेत्र ग्राम पंचायत निगोलिया निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग गजराज ने अपनी जमीन बचाने के लिए लगाई मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार गजराज ने शिकायती पत्र में कहा है कि उपजिलाधिकारी सदर सुल्तानपुर के न्यायालय में बउनमान मुकदमा गजराज आदि बनाम राम बहादुर सिंह आदि अंतर्गत धारा 24 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता बाबत गाटा संख्या 274 स्थित ग्राम धरमैतेपुर परगना मीरानपुर तहसील सदर जिला सुल्तानपुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था जो ट्रांसफर होकर पत्रावली गुण दोष के आधार पर निस्तारण हेतु अपर जिला अधिकारी सदर सुल्तानपुर के न्यायालय में भेज दिया गया था जिसमें 23 दिसंबर को पेशी थी विपक्षी सुखराम सुख शालिग्राम यादव जो उक्त वाद में पक्षकार हैं और अदालत पर हाजिर होकर अपना जवाब भी दाखिल कर दिया है उसके उसके बावजूद कल जेसीबी लगाकर विवादित भूखंड में गड्ढा खोदकर निर्माण कर रहे थे इस बात की जानकारी प्रार्थी को हुई तो प्राथमिक द्वारा उप जिला अधिकारी सदर सुल्तानपुर के समक्ष इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया की विपक्षी सुखराम सुत सालिकराम द्वारा मुकदमा नवनिर्माण कर लेने पर उतारू है प्रार्थी के प्रार्थना पत्र पर माननीय न्यायालय द्वारा मुकदमे के निस्तारण तक दोनों पक्षों को मौके पर यथा स्थिति कायम रखें जाने का आदेश पारित किया गया था प्रार्थी स्थगन आदेश की नकल धम्मौर थाना अध्यक्ष अंजू मिश्रा को दिखाया तब थाना अध्यक्ष विपक्षी से इतना अत्यधिक प्रभावित है कि अपर उपजिलाधिकारी के आदेश को मानने से इनकार कर दिया जबकि स्थगन आदेश के पूर्व थाना अध्यक्ष धम्मौर के समक्ष दोनों पक्षों में समझौता भी कराया गया कि मुकदमे के निस्तारण तक पक्षकरण मौके पर किसी प्रकार का कोई निर्माण कार्य नहीं करेंगे फिर भी विपक्षी इतने दबंग एवं सारंग किस्म के हैं कि प्रार्थी की जमीन जबरन हथिया लेना चाहते हैं उपरोक्त मामले को लेकर कल पुनः प्रार्थी को थाने पर बुलाया गया जब प्रार्थी थाने पर गया तो थाना अध्यक्ष धम्मौर द्वारा प्रार्थी को ही डराया धमकाया गया और कहा गया कि तुम लोग बहुत कूद रहे हो ज्यादा उछलो मत नहीं तो तुम्हारी जमीन विपक्षी को कब्जा करा दूंगी सही हो जाओगे डांट कर भगा दिया थाने से आते समय मुझ प्रार्थी को कहा कि जाओ कहीं शिकायत मत करना नहीं तो मैं तुम्हें ठीक कर दूंगी मुझे जानते नहीं हो किसी फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दूंगी तब से प्रार्थी डरा हुआ है किसी तरह हिम्मत करके उप जिलाधिकारी के पास न्याय मांगने आया हूं किसी तरह मेरी जमीन उपरोक्त दबंग से बचा दिया जाए और मुझ प्रार्थी की जान माल की रक्षा भी की जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |