लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट से मां सिद्धिदात्री छोहरिया शक्तिपीठ के महंत लल्ला बाबा के द्वारा अयोध्या धाम के नेपाली बाबा आश्रम पहुंची ।सभी राम भक्तों का नेपाली बाबा आश्रम में हुआ फूल मालाओं से सभव्य स्वागत, संत बाबा बालक दास का मिला आशीर्वाद लगभग एक हजार की संख्या में आश्रम पहुंचे भक्तों को बाबा ने दिया आश्रय, सभी को खाने पीने रहने की थी भरपूर व्यवस्था ।
रघुराज वाटिका धावां देवा रोड के बाबा रघुराज दास अपने गुरु देव गणपति दास साहेब व पूर्व प्रधान भैंरोसिंह यादव अपने साथियों के साथ आश्रम में उपस्थित रहे, ऋषि उद्यान कल्याण समिति के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मिश्रा, रंजीत कुमार यादव, खुशी राम यादव सहित बहुत सारे भक्त यात्रा में शामिल हुए।
सोमवार को होगा संतों का सम्मान, हनुमान गढ़ी पवनसुत के दर्शन के पश्चात मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के दर्शन कर अपने अपने घर को सभी करेंगे प्रस्थान।
अयोध्या पहुंचने पर महंत लल्ला बाबा ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से सभी सनातनियों को कोटि-कोटि बधाई और धन्यवाद लखनऊ से लेकर अयोध्या धाम तक जगह-जगह इस पदयात्रा का लोगों ने स्वागत किया, मैं सभी का हृदय से आभारी हूं।
