बाराबंकी: महादेवा मेला मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ! अटल जी की जनशताब्दी पर खेलों की गूंज
December 24, 2025
रामनगर/ बाराबंकी । महादेवा मेला मैदान में भारत रत्न स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जनशताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के पहले दिन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उत्साहपूर्ण और भावनात्मक शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री पंडित सिद्धार्थ अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए पंडित सिद्धार्थ अवस्थी ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और अनुशासन का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में आयोजित खेल प्रतियोगिताएं गांवों में छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच देती हैं और युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं।मुख्य अतिथि ने फीता काटकर, बॉलिंग कर और शंखध्वनि के बीच प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। पहले दिन खेले गए मुकाबलों में चैखंडी, मरकामऊ, सहादतगंज और महादेवा की टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में मरकामऊ और महादेवा ने विजय हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में महादेवा टीम ने मरकामऊ को पराजित कर प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम की।विजेता टीम महादेवा को ट्रॉफी और 11 हजार रुपये नकद तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 2100 रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खेल मैदान तालियों की गूंज और खिलाड़ियों के उत्साह से गूंजता रहा।इस अवसर पर ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। अटल जी की स्मृतियों को समर्पित यह खेल आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणा और गांवों के लिए गौरव का प्रतीक बन गया।
