बाराबंकी । वीर बाल दिवस से पूर्व बुधवार को श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों के महान बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरदार चरनजीत सिंह ने कहा कि धर्म और देश की रक्षा के लिए चार साहिबजादों का बलिदान राष्ट्र सदैव स्मरण रखेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साहिबजादों के बलिदान दिवस को “वीर बाल दिवस” के रूप में मनाने की घोषणा कर सिख गुरुओं और उनके बलिदान का मान बढ़ाया गया है।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राम सिंह भुल्लन वर्मा, सरदार भूपेंद्र सिंह, सरदार चरनजीत सिंह, कार्यक्रम संयोजक प्रमोद तिवारी, नवीन राठौर, राजेश वर्मा, सरदार सतनाम सिंह खालसा, सरदार प्रेमपाल सिंह, सूरज सिंह, गुरदीप सिद्दू, सरदार रणबीर सिंह, सरदार मनमीत सिंह, सरदार परमीत सिंह, सरदार सुरेंद्र सिंह, नीता अवस्थी, रविनन खजांची सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
.jpg)