प्रतापगढ़। ब्रह्मदेव जागरण मंच के पदाधिकारियों ने समाज की सेवा और मानवीय दायित्व का संदेश देते हुए प्रदेश अध्यक्ष पं0 सत्येन्द्र नारायण तिवारी के नेतृत्व में किडनी के ट्रांसप्लांट की स्टेज पर करार दिए गए सण्डवा चंद्रिका ब्लॉक के संग्रामपुर नेवादा गांव निवासी आलोक पाण्डेय की बेटी कु. सोनाक्षी पाण्डेय के विवाह हेतु उसके परिवार को 71 हजार का चेक सौंपा। विदित है कि आलोक पाण्डेय विगत दो वर्षों से किडनी के गंभीर रोग से ग्रस्त हैं और सप्ताह में दो बार डायलिसिस करा रहे हैं। डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की भी सलाह दी है। ऐसी विषम परिस्थितियों के कारण उनकी बड़ी बेटी सोनाक्षी पाण्डेय का विवाह 4 दिसम्बर को तय है और उनकी छोटी बेटी लक्ष्मी पाण्डेय दोनों पैरों से विकलांग है जबकि उनका इकलौता 15 वर्षीय बेटा लगभग चार महीने पूर्व ही गुजर चुका है। इसको लेकर जब संगठन के पदाधिकारियों ने परिवार से मिलकर परिस्थितियों का आकलन किया, जहाँ इन पर आए दुःख के पहाड़ का वास्तविक पता चला। ऐसे संकट में जब आलोक पाण्डेय के पास आजीविका का कोई स्थायी साधन भी नहीं बचा है, संगठन ने निर्णय लिया कि समाज की इस बेटी की शादी में पूरा सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पं0 सत्येन्द्र नारायण तिवारी ने कहा कि हम अपने समाज के लिए पूर्ण समर्पण के साथ खड़े रहते हैं। यह सहयोग नहीं बल्कि निमंत्रण है। कार्यकारी अध्यक्ष पं0 शिवांग पाण्डेय ने कहा कि जब भी ऐसी विषम परिस्थिति किसी भी सदस्य के साथ पैदा होती है, संगठन बढ़-चढ़ कर सहयोग करता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्याम जी मिश्रा उपाध्यक्ष ब्लॉक सण्डवा चंडिका रमापति मिश्रा नगर उपाध्यक्ष, प्रमोद दूबे एडवोकेट महामंत्री अधिवक्ता प्रकोष्ठ, मुकेश पाण्डेय एडवोकेट उपाध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ, प्रांजल मिश्रा, सुरेश शुक्ला समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।
.jpg)