सहारनपुर/कैलाशपुर। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार जनता को राहत देने के लिए नई-नई पहल कर रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के हित में बिजली बिल राहत योजना 2025/26 का शुभारम्भ हो चुका है। यह योजना 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक संचालित की जाएगी! पहली बार उपभोक्ताओं को 100ः ब्याज माफी के साथ-साथ मूलधन पर भी बड़ी छूट दी जा रही है। इसके चलते वे उपभोक्ता जिनके बिजली बिल लंबे समय से बकाया थे अब आसानी से अपना भुगतान कर सकते हैं। यह योजना खासतौर पर उन परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है जो आर्थिक तंगी के कारण बिल जमा नहीं कर पा रहे थे।
योजना को सफल बनाने के लिए कैलाशपुर बिजली घर की टीम घरदृघर जाकर लोगों को योजना की जानकारी दे रही है और उन्हें समय पर बिल जमा कर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रही है। टीम में शामिल कर्मचारी
परीक्षित सिंह (टीजी-2), विनीत कुमार, अजहर खान, शमीम खान, दिलीप कुमार और सतपाल (लाइनमैन) योजना के प्रचार-प्रसार में लगातार महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इन सभी कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण से क्षेत्र के उपभोक्ताओं तक योजना की जानकारी तेजी से पहुँच रही है! उपखंड अधिकारी अंकित त्यागी और अवर अभियंता पंकज मलिक ने बताया कि विभाग का लक्ष्य अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ दिलाना है, ताकि क्षेत्र में बकाया बिलों का निपटान सुगमता से हो सके। उनकी निगरानी और मार्गदर्शन में टीम लगातार प्रभावी ढंग से काम कर रही है और गांवदृगांव तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है! उपखंड अधिकारी अंकित त्यागी, व अवर अभियंता पंकज मलिक ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने बकाया बिल समय पर जमा कर ओटीएस योजना का अधिकतम लाभ उठाएँ और किसी भी प्रकार की अतिरिक्त पेनल्टी से बचें। सरकार की राहत और विभाग की सक्रिय टीम दोनों आपकी मदद के लिए तैयार हैं।
.jpg)