प्रतापगढः राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन
December 02, 2025
प्रतापगढ़। प्रभागीय निदेशक जिले में राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस के अवसर पर कार्यालय के सभागार कक्ष संगोष्ठी का आयोजन प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जगदम्बिका प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया। संगोष्ठी में प्रदूषण की रोकथाम एवं औद्योगिक सुरक्षा के विषय पर चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान पर्यावरणीय कानूनों पालन की आवश्यकता पर जोर दिया गया। संगोष्ठी में बढ़ती हुई जनसंख्या अत्याधिक शहरीकरण, निजी वाहनों की बढ़ती हुई संख्या, जीवाश्म ईंधन का बढ़ता हुआ प्रयोग, खेती में जरूरत से ज्यादा कीटनाशकों का प्रयोग जैस-विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी। प्रदूषण के जैवविविधता पर पड़ने वाले दुष्परिणामों पर भी विस्तृत प्रकाश डाला गया। संगोष्ठी में सार्वजनिक परिवहन के साधनों तथा नवीकरणीय ऊर्जा के साधनों का इस्तेमाल, बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की आवश्यकता तथा नागरिकों में प्रदूषण के प्रभावों के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। संगोष्ठी में डा० गौरीशंकर व रूपेन्द्र यादव ने प्रदूषण के विषय में प्रस्तुती दी। संगीष्ठी में क्षेत्रीय वन अधिकारी सदर, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रशिक्षण केन्द्र लालगंज एवं प्रभागीय कार्यालय के समस्त कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
