बाराबंकी: प्राथमिक विद्यालय में मेधावी छात्रों को बांटे गए स्वेटर
December 24, 2025
सिरौलीगौसपुर/ बाराबंकी। कड़ाके की ठंड में जब नन्हे हाथों को गर्माहट की सबसे अधिक जरूरत होती है, तब प्राथमिक विद्यालय बदोसराय में आयोजित निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम बच्चों के लिए केवल वस्त्र वितरण नहीं, बल्कि स्नेह, सम्मान और प्रोत्साहन का उत्सव बन गया।विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारीध्ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तेजस के मुख्य अतिथि के रूप में तथा डायट मेंटर आर पी यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में आत्मविश्वास देखते ही बनता था।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं विद्यालय के अध्यापक अभिषेक सिंह ने बताया कि विद्यालय परिवार द्वारा प्रत्येक वर्ष निपुण, नियमित उपस्थिति, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं अन्य प्रतिभाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। वर्तमान सत्र में प्रत्येक कक्षा से 10-10 छात्र-छात्राओं सहित कुल 50 बच्चों को निःशुल्क स्वेटर प्रदान किए गए।स्वेटर वितरित करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तेजस के ने विद्यालय परिवार की इस पहल की सराहना की और विद्यालय के स्वच्छ भौतिक परिवेश एवं बेहतर शिक्षण व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखते हैं। वहीं डायट मेंटर आर पी यादव ने बच्चों का माल्यार्पण कर उनका उत्साहवर्धन किया और कक्षा कक्ष में हो रहे शिक्षण एवं सह-शैक्षिक गतिविधियों की तुलना कान्वेंट विद्यालयों से की।कार्यक्रम के दौरान बच्चों की खुशी, शिक्षकों का समर्पण और अतिथियों के प्रेरक शब्द पूरे वातावरण को भावुक और प्रेरणादायी बना रहे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बदोसराय निसार मेंहदी, प्रधानाध्यापक धर्मराज, सहायक शिक्षिकाएं पूजा गुप्ता, पूनम वर्मा, आरफा खातून, शबीना इब्राहिम, संगीता, अर्शिया खातून सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि जब शिक्षा के साथ संवेदना जुड़ती है, तब विद्यालय केवल पढ़ने की जगह नहीं, बल्कि सपनों को आकार देने का सशक्त माध्यम बन जाता है।
