Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

जगदीशपुर: विभागीय मिलीभगत से खनन माफिया हुए आजाद


जगदीशपुर/अमेठी।
सरकार जहाँ एक तरफ खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए  आला अफसरों को कडे फरमान जारी करती रहती है। तो वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदारों के रहमों करम पर खनन माफिया समस्त नियम कानून की धज्जियाँ उडाकर धरती के सीने को छलनी कर रात दिन खनन कार्य करते रहते हैं यदि इसी रफ्तार से कार्य चलता रहा और आला अफसरों ने ध्यान ना दिया तो समूचा क्षेत्र समंदर मे तब्दील होकर जन जीवन बर्बादी के कगार पर पहुंच सकता है। विकास खंड के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत मंगरौरा हाइवे से जुड़ने वाले रोड के बगल जहाँ आजाद खनन माफियाओं का बोलबाला कायम है। रात होते ही जेसीबी लगाकर डंफर व ट्रैक्टर ट्रालियों में मिट्टी  भरकर ढुलाई करते रहते हैं यह कार्य अर्से से चल रहा है ।परंतु जिम्मेदार आंख मूंदकर चुप्पी साधे रहते हैं वहीँ सूत्रों की माने तो खनन माफिया इसके एवज मे जिम्मेदारों को तयशुदा रकम जमा करके अपने कार्यों को अंजाम देने मे जुट जाते हैं यदा कदा मामला तब संज्ञान मे लिया जाता है जब जिले से आकर खनन विभाग द्वारा छापा मारकर पकडे गए वाहनो को थाने लाकर सीज कर दिया जाता है।बावजूद इसके खनन माफियाओं का यह खेल बंद होने का नाम नहीं ले रहा है क्षेत्र मे ग्राम समाज की परती बंजर भूमि की खुदाई करना आम बात है । इस संबंध में उपजिलाधिकारी अभिनव कनौजिया ने बताया कि जांच कर खनन माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |