अमेठीः समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना हमारा संकल्प-शाम्भवी सिंह
December 21, 2025
अमेठी। जनसेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त रूप प्रदान करते हुए सती महारानी जन कल्याण ट्रस्ट एवं अमेठी आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 22 दिसंबर 2025 (सोमवार) को प्रातः 11 बजे से सेमरा चैराहा, भेटुआ में आयोजित होगा। इस जनकल्याणकारी शिविर की आयोजक एवं मुख्य अतिथि रानी शाम्भवी सिंह तथा विशिष्ट अतिथि राजकुमार अनंत विक्रम सिंह हैं। दोनों के नेतृत्व, मार्गदर्शन एवं सक्रिय सहभागिता से आयोजित यह शिविर क्षेत्रवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल मानी जा रही है। शिविर में अमेठी आई हॉस्पिटल से आए अनुभवी एवं विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों की टीम द्वारा नागरिकों की आँखों की निःशुल्क एवं आधुनिक उपकरणों से जाँच की जाएगी। साथ ही आँखों से संबंधित विभिन्न रोगोंकृजैसे मोतियाबिंद, दृष्टि दोष, आँखों में जलन, धुंधलापन एवं अन्य नेत्र समस्याओंकृपर विस्तृत जानकारी देते हुए आवश्यक चिकित्सीय परामर्श भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। आयोजकों के अनुसार ग्रामीण एवं अर्धशहरी क्षेत्रों में नेत्र रोगों की समय पर पहचान न हो पाने के कारण गंभीर समस्याएँ उत्पन्न हो जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह शिविर आयोजित किया जा रहा है, ताकि आमजन को समय रहते सही परामर्श एवं उपचार का मार्गदर्शन मिल सके और उनके जीवन स्तर में सकारात्मक सुधार हो। इस अवसर पर रानी शाम्भवी सिंह ने कहा कि “समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना हमारा संकल्प है। स्वस्थ नागरिक ही सशक्त समाज और मजबूत राष्ट्र की आधारशिला होते हैं।” वहीं राजकुमार अनंत विक्रम सिंह ने कहा कि “जनसेवा हमारे जीवन का उद्देश्य है और भविष्य में भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।” सती महारानी जन कल्याण ट्रस्ट की ओर से क्षेत्र के सभी नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुँचकर इस निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाएँ तथा अपने परिवारजनों, पड़ोसियों एवं परिचितों को भी इस जनसेवा अभियान से जोड़ें।
