प्रतापगढः कोठार मंगोलेपुर में श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन शंकर पार्वती विवाह की भव्य झांकी ने मोहा मन
December 07, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। कोठार मंगोलपुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास आचार्य पंडित विद्यांशु जी महाराज ने भक्त-भगवान चरित्र के अंतर्गत ध्रुव चरित्र और भगवान के चैबीस अवतारों का भावपूर्ण वर्णन किया। उनके द्वारा सुनाई गई शंकर-पार्वती विवाह की मार्मिक कथा ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कथा का शुभारम्भ मुख्य यजमान उमापति दुबे व शांति दुबे ने कथा व्यास के पद प्रच्छालन के साथ किया तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा के प्रमुख आकर्षण के रूप में आयोजक मंडल द्वारा प्रस्तुत शंकर-पार्वती विवाह की अद्भुत और मनोरम झांकी रही, जिसने पूरे पंडाल का वातावरण भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालु देर तक इस दिव्य झांकी का आनंद लेते रहे। इस अवसर पर समाजसेवी संजय शुक्ल, महंथ दुबे, नरसिंह बहादुर, दीपक दुबे, अरविंद दुबे, शिव शंकर शुक्ल, सभासद सुनील दुबे, लालता प्रसाद, अमन, गगन, दीपिका, माधुरी, विद्या, अनीता सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे।
