बीसलपुरः दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, गोवलपतिपुरा में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
December 01, 2025
बीसलपुर। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. हर्षित शर्मा के निर्देशन में उच्च प्राथमिक विद्यालय गोवलपतिपुरा में दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। पूरे कार्यक्रम की निगरानी क्रीड़ा प्रभारी मुईन अहमद खां ने की, जिन्होंने विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए प्रतियोगिताओं को सुचारु रूप दिया।प्रतियोगिता के प्राथमिक स्तर में बालक वर्ग की कुर्सी दौड़ में संजीव ने प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, जबकि आशिक हुसैन दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में उम्मे हबीबा प्रथम और आराध्या द्वितीय स्थान पर रहीं।उच्च प्राथमिक स्तर में शोभित ने प्रथम तथा अजय कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। वहीं 50 मीटर दौड़ में संजीव प्रथम और आशिक अली द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में कंचन ने प्रथम तथा अनामिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।फेंक प्रतियोगिताओं में भी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। चक्का फेंक में प्रियांशु प्रथम, विवेक द्वितीय और अरुण तृतीय रहे। वहीं गोला फेंक में विवेक ने प्रथम, प्रियांशु ने द्वितीय और सोनू ने तृतीय स्थान हासिल किया।कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर्स सीताराम, सुरेंद्र कुमार और आलोक कुमार मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में दिनेश कुमार और संध्या रानी अनुदेशक शामिल रहे। विद्यालय स्टाफ की ओर से अनुराधा सक्सेना, रेशमा, मीनू सहित कई अध्यापक कार्यक्रम में उपस्थित रहे और प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग दिया।
