संग्रामपुर: पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य टीम को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
December 01, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेंटुआ में आगामी पल्स पोलियो अभियान को लेकर तीन आदिवासी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में विश्व स्वास्थ्य संगठन की मॉनिटर टीम सुपरवाइजर, सुपरवाइजर, आशा बहुएं स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल होकर प्रशिक्षण ले रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेंटुआ प्रभारी डॉक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि आगामी 14 दिसंबर से पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अभियान को सफलतापूर्वक लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से अभियान में लगने वाली स्वास्थ्य टीम को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान की रणनीति माइक्रो प्लान की भी समीक्षा की गई। इस कार्यक्रम में ए आर ओ भेंटुआ, बीपीएम, बीसीपीएम, आशा कार्यकत्रियां वह स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए।
