बीसलपुर। बीसलपुरदृशाहजहांपुर मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटी भीड़ की सहायता से घायल को तत्काल नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल की पहचान मिघौना निवासी 21 वर्षीय शिवम पुत्र सियाराम के रूप में हुई है, जो दवाइयां लेने बीसलपुर आ रहा था। जैसे ही वह किसान सहकारी चीनी मिल के निकट पहुंचा, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि युवक सड़क पर दूर तक घसीटता चला गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना चीनी मिल चैकी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक व उसके चालक को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और ट्रक चालक की लापरवाही स्पष्ट दिखाई दे रही है।
युवक के परिजनों के अस्पताल पहुंचने के बाद माहौल भावुक हो गया। डॉक्टरों ने बताया कि घायल की स्थिति गंभीर है और बेहतर उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा गया है।
