लखनऊ: हार्ट अटैक से रोडवेज की बस में परिचालक की मौत
December 16, 2025
आलमबाग। चारबाग से इलाहाबाद जा रहे परिचालक को मंगलवार को बस में हार्ट अटैक पड़ गया। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रुस्तम बिहार कालोनी नई बाजार सीपेड चैराह नादरगंज सरोजनी नगर निवासी रमेश कुमार गौड़ रोडवेज में संविदा पर परिचालक पद पर कार्यरत थे। आज मंगलवार सुबह वह चारबाग डीपो की बस संख्या यूपी 78 एफ टी 9342 को लेकर इलाहाबाद जा रहे थे। उस दौरान पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित तेलीबाग पहुंचते ही अचानक दिल का दौरा पड़ गया और वे बेहोश हो गये। जिन्हें आनन-फानन में बस चालक ने नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस को जानकारी दे दी। मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक के परिवार में पत्नी शांति देवी तथा दो पुत्र और दो पुत्रियों है।बडा पुत्र अभिषेक गौड़ (22 बर्ष), दीपक गौड़ (20 वर्ष ) प्राइवेट वाहन चालक हैं तथा दो पुत्री आरती गौड ( 26 ), रिचा (19 बर्ष) है जिसमें आरती शादी शुदा है और छोटी बेटी रिचा पढ़ाई कर रही है। पुत्र दीपक गौड़ के मुताबिक उसके पिता रमेश कुमार गौड़ वर्ष 2005 से रोडवेज में संविदा पर परिचालक पद पर कार्य का कर रहे थे। पुलिस के अनुसार मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
.jpg)