लखनऊः इटौंजा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एटीएम फ्राड गैंग का किया खुलासा! एटीएम बदलकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार,कब्जे से 2 एटीएम कार्ड,1 मेट्रो स्मार्ट कार्ड व 4,400 नगद बरामद
December 16, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन इटौंजा थाना क्षेत्र अंतर्गत एटीएम मशीन से धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया गया, जिसके पश्चात उसके बैंक खाते से 20,000 की अवैध निकासी कर ली गई। थाना इटौंजा पर मु0अ0सं0 180ध्2025, धारा 318(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना इटौंजा पुलिस टीम द्वारा क्राइम टीम व सर्विलांस टीम के सहयोग से जांच की गई, तभी मुखबिर खास की सूचना पर अभियोग से संबंधित अभियुक्त दीपक पुत्र रमेश (उम्र 26 वर्ष) निवासी सासिया कॉलोनी, देवकली, थाना फरधान, जनपद लखीमपुर खीरी को सूरजपुर गढ़ा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एटीएम के आसपास रैकी कर, एटीएम का प्रयोग न कर पाने वाले व्यक्तियों महिलाओं की मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने की बात स्वीकार की। अभियुक्त के कब्जे से 02 एटीएम कार्ड, 01 मेट्रो स्मार्ट कार्ड तथा ₹4,400 नगद बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की पुछताछ दौराने अभियुक्त दीपक ने बताया कि मैं अपने अन्य 03 साथियों 1. संजीत उर्फ पेड़ा पुत्र शिशुपाल निवासी सासिया कालोनी, देवकली कालोनी, थाना फरधान लखीमपुर खीरी 2. सुरेन्द्र उर्फ बैकी पुत्र सुन्दर उर्फ सुन्दरलाल निवासी सासिया कालोनी, देवकली कालोनी, थाना फरधान लखीमपुर खीरी 3. मंजीत पुत्र विजेन्दर निवासी सहाबगंज कालोनी थाना मोहम्मदी जनपद खीरी के साथ मिलकर पहले रैकी करते है तथा ऐसे व्यक्तियों महिलाओ पर नजर रखते है जो एटीएम मशीन को सही से चलाना नही जानते है। उन्ही लोगो की मदद के बहाने हम 01 या 02 लोग एटीएम के अंदर जाते है और चालाकी से एटीएम बदल देते है तथा 02 लोग एटीएम के बाहर बाइक तैयार रखते है। पैसा निकालने के दौरान एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड बदलकर भाग जाते हैं तथा अलग अलग जगहों पर लगे एटीएम से पैसा निकाल लेते है। अभियुक्त दीपक उपरोक्त के कब्जे से 02 अदद एटीएम कार्ड, 01 अदद मेट्रो कार्ड व 4400 रूपये बरामद हुआ। अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है।
