लखनऊ: उप्र विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी आरक्षी से हैकर्स ने रिश्तेदार बन हड़पे 51 हजार रुपये मुकदमा दर्ज
December 16, 2025
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक उप्र विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनीआरक्षी को निशाना बना हैकर्स ने रिश्तेदार बन 51 हजार रुपये हड़प लिया और दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन उससे 45 हजार रुपये और भेजने की बात कही।जिसपर पीड़ित ने साइबर हेल्प लाइन सहित स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि मूल रूप से इन्द्रपुरी नया बैरहना, थाना कीड़गंज जनपद प्रयागराज का मूल निवासी राजेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व श्री राम के अनुसार वह वर्तमान में न्यू सरदारी खेड़ा आलमबाग निवासी हैं और उप्र विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी लखनऊ में आरक्षी के पद पर कार्यरत हैं। बीते 25 सितम्बर रात्रि उसके मोबाईल नम्बर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने को रिश्तेदार बताते हुए अपोलो हास्पिटल में उपचार हेतु अपने मित्र के खाते में पैसे भेजने की याचना की गयी और उसके मोबाईल पर पहले 10 रूपये तथा बाद में 51 हजार रुपये का मेसेज भेजा गया तथा स्पीकर होल्ड कराकर गूगल पे के जरिये उक्त रूपये को वापस भेजने को कहा गया। जिसपर उसने हड़बडाहट में अपने स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, मुख्य शाखा हजरतगंज लखनऊ से उक्त रकम को यूपीआई ट्रांन्जेक्सन आईडी के द्वारा पैसा भेज दिया। तत्पश्चात् ने अपना बैलेन्स चेक किया तो उसके खाते से उक्त पैसा कट गया तथा उनके द्वारा भेजा गया पैसा बैलेन्स सीट में नही दिखा। वही पीड़ित का कहना था उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके मोबाईल पर 45 हजार रुपये और का मेसेज भेज कर उसे भी ट्रांसफर करने के लिए कहा गया, परन्तु उसके द्वारा उक्त रकम नहीं भेजा गया। जिसके पश्चात उसके मोबाइल फोन पर कालर ने अपने को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए उक्त 45 हजार रुपये भेजने को कहा गया परन्तु उसने खाते में पैसा नहीं होने की बात कह तत्काल साइबर सेल हेल्प लाइन नंबर पर काल करने के साथ स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
.jpg)