बाराबंकी। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारों ने जिले में हजारों शिक्षकों के चयन वेतनमान आदेश निर्गत किए जाने विषयक ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को देते हुए अवगत कराया है कि जिले में कार्यरत हजारों शिक्षक जो एक ही पद पर 10 वर्षों की सकुशल सेवा पूर्ण कर चुके है, उन सभी का चयन वेतनमान आदेश काफी समय से अकारण लंबित है। जिसके क्रम में जनपद में अधिकांश शिक्षकों की ऑनलाइन सेवा पंजिका में वार्षिक वेतन वृद्धि एवं अन्य विवरण अद्यतन कराकर चयन वेतनमान स्वीकृत आदेश तत्काल निर्गत किए जाने की आवश्यकता है। जिससे शासन एवं विभाग की मंशानुरूप पारदर्शिता भी बनी रहेगी।
जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि जनपद में चयन वेतनमान स्वीकृत करने की प्रकिया ब्लॉक स्तर से जिला स्तर तक पूरी तरह से निष्क्रिय प्रतीत हो रही है, जबकि आस-पास के कई जनपदों जैसे, प्रतापगढ़, हरदोई आदि में हजारों की संख्या में ऑनलाइन आदेश पिछले दिनों निर्गत हो चुके है। चयन वेतनमान स्वीकृत आदेश निर्गत न होने से जनपद के प्रभावित शिक्षकों में रोष उत्पन्न हो रहा है। जिलाध्यक्ष द्वारा स्पष्ट रूप से बताया गया है कि यही ससमय शिक्षकों के चयन वेतनमान स्वीकृत आदेश निर्गत नहीं होते है तो संगठन धरना ध् प्रदर्शन को बाध्य होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस अवसर पर महामंत्री सत्येंद्र भास्कर, जिला संयुक्त मंत्री साकिब किदवाई, जिला संगठन मंत्री दीपक मिश्रा, श्रीति बैसवार, देवेन्द्र, मोहित सिंह, आलोक श्रीवास्तव, संग्राम सिंह, अमरजीत सिह, ब्रजेन्द्र मिश्रा, अभय प्रताप सिंह आदि पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।
