शाहबाद: अग्रवाल परिवार ने शुरू कराया सात दिवसीय रासलीला का आयोजन
December 26, 2025
शाहबाद। नगर के रामलीला मैदान स्थित अग्रवाल परिवार द्वारा साथ दिवसीय रासलीला का आयोजन बृहस्पतिवार से शुरू कराया गया रासलीला के प्रथम दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की मनमोहक प्रस्तुति मथुरा के वृंदावन से आए स्वामी मोहनलाल शर्मा की टीम द्वारा की गई । दूसरे दिन भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न रासलीलाओं का मंचन हुआ वहीं आज तीसरे दिन भी भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न रासलीलाओं का मंचन किया जाएगा।आपको बता दें मथुरा वृंदावन के इस टीम के सदस्यों द्वारा पिछले लगभग 50 वर्षों से लगातार हर वर्ष इस रासलीला का आयोजन होता रहा है। कार्यक्रम का समापन 31 दिसंबर को गिरिराज पूजन के साथ होगा ।इस अवसर पर परिवार के सदस्यों में निरंकार सरण अग्रवाल, मीना अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, देवेंद्र कुमार अग्रवाल, शशि बाला अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, अलका अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, रीता अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, एकता अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, रीना अग्रवाल, विकास अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, पायल अग्रवाल, मनु अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, डॉक्टर विवेक अग्रवाल, डॉक्टर सुचेता अग्रवाल , हर्षित,नीति,केशव,उत्कर्ष, लाविका, कनक यश, खुशी ,राहुल ,दिव्यांश, मधुर प्रकुल ,शौर्य, नैतिक, पलक, शुभी , ईशान्वी , अनन्या, अरायना और प्रत्यक्ष अग्रवाल रहे।
