बाराबंकी: विराट दंगल में कुस्ती दांव पेच में संदीप पहलवान बने विजेता
December 26, 2025
सिरौलीगौसपुर/ बाराबंकी। क्षेत्र के रसूलपुर गांव में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट दंगल प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। ग्राम प्रधान राम तेज बाबा के तत्वावधान में आयोजित इस दंगल में कोटवाधाम के संदीप पहलवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। उन्हें 5100 रुपये की नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।शुक्रवार दोपहर से प्रारंभ हुई प्रतियोगिता में देश-प्रदेश से आए नामी पहलवानों के बीच कई रोमांचक कुश्तियां हुईं। प्रतियोगिता की पहली प्रमुख कुश्ती पंजाब के बिक्की पहलवान और अयोध्या के बाबा लाडी के बीच हुई, जिसमें बाबा लाडी विजयी रहे। इस अवसर पर डॉ. देव प्रताप सिंह, संदीप, डॉ. देवेंद्र सिंह एवं अभय ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर मुकाबले की शुरुआत कराई।दूसरी और सबसे बड़ी कुश्ती कोटवाधाम बाराबंकी के संदीप पहलवान और राजस्थान के बादल पहलवान के बीच हुई। 30 मिनट के निर्धारित समय वाली इस कुश्ती में संदीप पहलवान ने ‘धोबी पाट’ दांव लगाकर मात्र दो मिनट में ही बादल पहलवान को चित कर दिया और दंगल विजेता घोषित हुए।दंगल प्रतियोगिता में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, नेपाल तथा बाराबंकी के स्थानीय पहलवानों सहित दर्जनों पहलवानों ने भाग लिया। इनमें राजस्थान के जल्लाद पहलवान, कालू पहलवान और नेपाल के थापा पहलवान विशेष आकर्षण रहे। प्रतियोगिता को देखने के लिए क्षेत्र से हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे। स्थानीय पहलवान संदीप की जीत पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं और क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए उनकी सराहना की।
