संग्रामपुर: बच्चों ने निकाली पल्स पोलियो जागरूकता रैली
December 13, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकासखंड भेंटुआ क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय नवगिरवा की बच्चों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेंटुआ प्रभारी डॉ अभिमन्यु वर्मा की अगुवाई में पल्स पोलियो जागरूकता अभियान की रैली का आयोजन किया रैली स्कूल से शुरू होकर गांव की विभिन्न गलियों में होते हुए वापस विद्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि आगामी 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो महा अभियान को लेकर आज स्कूली बच्चों संग जागरूकता रैली निकाली गई । उन्होंने बताया कि 0 से पांच वर्ष तक के बच्चों को शत प्रतिशत पोलियो ड्राप पिलाने का संकल्प लिया गया है और भारतवर्ष को पोलियो मुक्त बनाने का लक्ष्य बनाया गया है। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र भेंटुआ पर तैनात प्रशिक्षण अधिकारी बीपीएम बीसीपीएम अन्य स्वास्थ्य टीम भी रैली में शामिल हुए।
