संग्रामपुरः एएसपी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ थाना दिवस
December 13, 2025
सग्रामपुर/अमेठी। जिले के थाना संग्रामपुर में शनिवार को थाना समाधान दिवस अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।थाना समाधान दिवस पर मात्र तीन राजस्व विभाग से लेखपाल आये ।थाना समाधान दिवस पर आधा दर्जन शिकायत आई जिसमें 4 राजस्व से 2 पुलिस से सम्बंधित थी।मौके पर दो मामले का निस्तारण किया गया।शेष के लिए टीम गठित की गई।थाना दिवस प्रभारी व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि जनता की समस्यायों का जल्द निस्तारण करना थाना समाधान दिवस का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि जन शिकायत के त्वरित, पारदर्शी समाधान और पुलिस -प्रशासन का जनता में विश्वास बढ़ाने के लिए यह समाधान दिवस आयोजित किया जाता है। साथ ही सभी पीड़ितों के साथ न्याय किया जा सके।इस अवसर पर थाना संग्रामपुर प्रभारी अखिलेश सिंह,व फरियादी मौजूद रहे।
