अमेठीः निर्माणाधीन खेल सुविधाओं का डीएम ने किया निरीक्षण! गुणवत्ता से समझौता नहीं, शीघ्र पूर्ण हों सभी निर्माण कार्य-जिलाधिकारी
December 13, 2025
अमेठी। जिलाधिकारी संजय चैहान ने कल डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम, अमेठी में निर्माणाधीन कबड्डी व जिम हॉल तथा 25 मीटर शूटिंग रेंज का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि स्टेडियम परिसर में कबड्डी व जिम हॉल का निर्माण कार्य पैक्सफेड द्वारा कराया जा रहा है, जबकि 25 मीटर शूटिंग रेंज का निर्माण लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के माध्यम से किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने दोनों ही निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेते हुए कार्य की गुणवत्ता, उपयोग में लाई जा रही सामग्री तथा सुरक्षा मानकों की विस्तार से समीक्षा की। शूटिंग रेंज के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि शूटिंग रेंज को खिलाड़ियों की आवश्यकताओं एवं आधुनिक मानकों के अनुरूप विकसित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अमेठी जनपद में शूटिंग रेंज का निर्माण यहां के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा। इस सुविधा के उपलब्ध होने से जनपद के युवा खिलाड़ी अब अपने ही जिले में नियमित अभ्यास कर सकेंगे, जिससे उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वे राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए निर्माण कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए, ताकि जनपद के खिलाड़ियों को शीघ्र ही इन आधुनिक खेल सुविधाओं का लाभ मिल सके।
