जामो:श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
December 13, 2025
जामो/अमेठी। भीखीपुर आज श्री मुकेश आनंद जी श्रीधाम वृंदावन के श्री मुख से श्रीमद् भागवत की कथा की गंगा में श्रोता गण डुबकी लगाते रहे और कथा का रसपान भी करते रहे । आज जमकर के भीड़ रही बीच-बीच में श्रद्धालू जमकर के तालियां बजाते रहे श्री मुकेश आनंद जी जो कथा व्यास है श्री धाम वृंदावन से पधारे हुए हैं की श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा जो चल रही है बड़े ध्यान से श्रद्धालुगण सुनते हुए दिखाई पड़े महिलाओं ने भी आज की कथा में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया कथा की उपरांत प्रसाद वितरण की भी बड़ी उत्तम व्यवस्था देखी गई आज की कथा में आसपास के गांव के लोग के साथ में दूर दराज काफी दूर से भी लोग कथा में कथा सुनने के लिए सहभागी बने कथा का आज अंतिम दिन था कथा सुनने के लिए आसपास के ही नहीं दूर दराज के श्रद्धालुओं की आज भीड़ उम्ड पड़ी।
