संग्रामपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच नवोदय प्रवेश परीक्षा आयोजित
December 13, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। शनिवार को अमेठी जिले के विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र की इंटर कॉलेज कालिकन धाम पर कड़ी सुरक्षा के बीच जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 आयोजित हुई परीक्षा में कुल 230 परीक्षार्थियों में मात्र 145 उपस्थित हुई परीक्षा केंद्र के बाहर अभिभावकों एवं विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं की भीड़ लगी रही। निर्धारित परीक्षा समय से 1 घंटे पहले परीक्षार्थियों का प्रवेश शुरू कर दिया गया। पूरे परीक्षा के दौरान प्रशासन एवं पुलिस के पदाधिकारी केंद्र पर चैकस रहे वहां परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षकों के मोबाइल की घंटी लगातार बजती रही। थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह अपनी टीम के साथ विद्यालय के चक्कर लगाते रहे। परीक्षा केंद्र पर तैनात प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र की जांच की वही नवोदय विद्यालय के शिक्षक व नोडल अधिकारी लक्ष्मी शंकर यादव की देखरेख में परीक्षा कराईं गई । परीक्षा केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच ओएमआर शीट सील की गई। इंटर कॉलेज कालिकन धाम के प्रधानाचार्य आरपी सिंह ने बताया कि आज विद्यालय में नवोदय प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई जिसमें कुल पंजीकृत 230 बच्चों में मात्र 145बच्चे उपस्थित होकर परीक्षा दी परीक्षा 85 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।
