प्रतापगढः ट्रांसफार्मर से लाखों का तेल व कॉपर तार चोरों ने उड़ाया, दी तहरीर
December 25, 2025
प्रतापगढ़। जिले में कोतवाली क्षेत्र के जलेशरगंज में लगे ट्रांसफार्मर को काटकर अज्ञात चोर बीती रात लाखों के तेल व कॉपर तार चुरा ले गये। घटना की जानकारी होने के बाद अवर अभियंता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र अर्न्तगत विद्युत उपकेंद्र धारूपुर से जुडे जलेशरगंज बाजार में दो सौ पचास केवीए के लगे ट्रांसफार्मर से क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति की जाती है। बीती बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर काटकर उसके अंदर से तेल और बाइन्डिग तार चुरा ले गये। अगले दिन गुरूवार को जानकारी होने पर ग्रामीणों ने पुलिस व जेई को सूचना दी। जेई कमलेश कुमार का कहना है कि अज्ञात चोरों ने तेल व कॉपर तार चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इससे करीब दो लाख का आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गयी है। कोतवाल आलोक कुमार का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
