शाहबाद: शादी के समान में धोखाधड़ी करने व शिकायत करने पर मारपीट करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज
December 25, 2025
शाहबाद। वुन्दन अन्सारी पुत्र वसीर अहमद निवासी ग्राम बेहटा बुर्जग थाना विशारतगंज जनपद वरेली ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसने अपनी बेटी नगमा की शादी मे फर्नीचर व इलेक्ट्रेनिक सामान देन के लिये मोहम्मद रफी पुत्र छोटे शाह निवासी-भीतर गांव थाना शाहवाद जिला रामपुर से सामन की बात की थी उसकी बेटी की शादी मे मोहम्मद रफी ने सौदे के मुताविक सभी सामान दिया था तथा एक मोटरसाइकिल स्पलैन्डर प्लस भी दी थी कुछ समय तक मो० रफी ने स्पैन्लैन्डर की किस्ते भरी उसके बाद किस्ते भरने से मना कर दिया जब उसने मो० रफी के गांव के पहुंचकर मोटर साइकिल की किस्त भरने को कहा था तो मो० रफी उत्तेजित हो गया और गाली गलौज करने लगा तथा हाथापाई करने लगा और जाने से मारने की धमकी देने लगा । वह कई बार मोटर साइकिल के पैसे जमा करने की वात कहने मो0 रफी के गांव गया परन्तु मो० रफी प्रार्थी को भला बुरा कहकर तथा धमकी देकर वहाँ से भगा देता है। तय सौदे के मुताविक मो० रफी ने सामन नहीं दिया है। तथा मागने पर उसके साथ गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।
.jpg)