पीलीभीत। माधोटांडा रोड पर सड़ा गौंटिया के पास सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। निर्माणाधीन पुल पर सुरक्षा के आवश्यक और अनिवार्य इंतजाम न होने के कारण तेज रफ्तार डीसीएम वाहन अनियंत्रित होकर पुल निर्माण के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में जा गिरा। हादसे में डीसीएम में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के समय पर्याप्त रोशनी और चेतावनी संकेत न होने के कारण चालक को आगे निर्माणाधीन पुल व गहरे गड्ढे का अंदाजा नहीं लग सका। जैसे ही डीसीएम मौके पर पहुंची, चालक ने वाहन संभालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और वाहन सीधे गड्ढे में जा गिरा। टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद डीसीएम में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद क्षेत्र में ठेकेदार की लापरवाही को लेकर भारी नाराजगी देखी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा है, लेकिन अभी तक उजाले के कोई इंतजाम नहीं है इसके कारण रात के अंधेरे में ऐसी घटनाएं घटित हो रही है ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और निर्माण स्थल पर तत्काल सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने की मांग की है।
