शाहबाद: ऑनलाइन उपस्थिति और गैर विभागीय कार्यों के विरोध में सचिवों ने जमा किये डोंगल
December 15, 2025
शाहबाद। ऑनलाइन उपस्थिति एवं सचिवों से लिए जा रहे गैर विभागीय कार्यों के विरोध में एक दिसंबर से समस्त सचिव लगातार धरना प्रदर्शन, सत्याग्रह आंदोलन आदि कर रहे हैं। एक दिसंबर 2025 से चार दिसंबर 2025 तक समस्त सचिवों द्वारा शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन किया गया वहीं 5 दिसंबर 2025 को धरना प्रदर्शन करते हुए समस्त सचिव सरकारी व्हाट्सएप ग्रुपों से लेफ्ट हो गए। उसके पश्चात उनकी मांगे ना माने जाने पर 10 दिसंबर 2025 से सभी सचिवों द्वारा अपने निजी वाहनों का प्रयोग भी बंद कर दिया गया। वहीं ग्राम पंचायत अधिकारीध्ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के आह्वान पर समस्त सचिवों ने सोमवार के दिन अपने-अपने डोंगल को ब्लॉक पर जमा कर दिया।
