पीलीभीतः ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय स्काउटदृगाइड शिविर का भव्य शुभारंभ! नेतृत्व, अनुशासन व सेवा भावना के विकास पर केंद्रित रहा प्रथम दिवस
December 15, 2025
पीलीभीत। सोमवार को ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय स्काउटदृगाइड शिविर का आयोजन बड़े उत्साह एवं अनुशासन के साथ प्रारंभ हुआ। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, सेवा भावना तथा प्रकृति के प्रति प्रेम विकसित करना है।शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधकीय निदेशक देवेंद्र सिंह छाबड़ा एवं प्रधानाचार्या तथा जिला आयुक्त (बुलबुल वर्ग) पूजा छाबड़ा की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। उद्घाटन सत्र में प्रबंधकीय निदेशक देवेंद्र सिंह छाबड़ा ने स्काउटिंग के मूल स्तंभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्काउटदृगाइड आंदोलन विद्यार्थियों को अनुशासन, समूह भावना, कठिन परिश्रम, विश्वसनीयता और आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से शिविर में सीखी गई बातों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया।प्रधानाचार्या पूजा छाबड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउटिंग केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि जीवन जीने की श्रेष्ठ पद्धति है, जो बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती है। उन्होंने प्रकृति प्रेम, सेवा भावना एवं सहयोग को स्काउटिंग का अभिन्न अंग बताया।शिविर के प्रथम दिवस बड़ी संख्या में स्काउट्स एवं गाइड्स ने सहभागिता की। विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत टोली निर्माण किया गया, जिसमें टोलियों के नाम पशु-पक्षियों के नाम पर रखे गए, जिससे विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित हो सके। टोली निर्माण के दौरान बच्चों ने आपसी सहयोग एवं नेतृत्व कौशल का परिचय दिया।इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त (गाइड) शालिनी पांडेय ने पेट्रोल फ्लैग (च्ंजतवस थ्संह) के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह टोली की पहचान, एकता एवं गौरव का प्रतीक होता है तथा अनुशासन व संगठन भावना को मजबूत करता है। वहीं जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) सचिन सक्सेना ने स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत एवं ध्वज शिष्टाचार की विस्तृत जानकारी देते हुए उनकी व्यावहारिक उपयोगिता समझाई।शिविर का प्रथम दिवस ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक एवं अनुशासन से परिपूर्ण रहा। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं स्काउटदृगाइड प्रशिक्षकों के सहयोग से आयोजित यह शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आगामी दिनों में शिविर के अंतर्गत कई रोचक, साहसिक एवं प्रशिक्षणात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।शिविर के सफल आयोजन में आई.टी. कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार का विशेष सहयोग रहा।
