लखनऊ । चिनहट के सतरिख रोड स्थित हंस विहार कालोनी , में सड़कों का भव्य उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक योगेश कुमार शुक्ला एवं चिनहट पार्षद अरूण कुमार राय के कर कमलों द्वारा किया गया।
इसी क्रम में चिनहट के छोहरिया माता मन्दिर और सतरिख रोड स्थित श्रद्धा विहार कालोनी में भी सड़कों का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक और पार्षद अरूण कुमार राय के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला और जनता से अपील करते हुए कहा है कि एस आई आर फार्म भर कर वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर दर्ज करायें , हमारी सरकार क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए कृतसंकल्प है।
आपकी सेवा में पार्टी के मंडल अध्यक्ष और पार्षद सदैव आपके बीच उपस्थित रहते हैं।
पार्षद अरूण कुमार राय ने कहा है कि चिनहट क्षेत्र हमारा घर है, यहां के लोग हमारे घर के सदस्य हैं यहां की स्थिति बहुत दयनीय थी रास्ते बहुत ऊबड़ खाबड़ थे, मैंने काम किया है और आगे भी करेंगे कोई काम बाकी नहीं रहेगा। इस अवसर भाजपा चिनहट मंडल अध्यक्ष कमल पांडेय, विनोद कुमार यादव, शैलेन्द्र पांडेय, शैलू, आचार्य बृजराज शर्मा, राजेश कुमार रावत,एन श्रीवास्तव, रंजीत सिंह पत्रकार, इरफान अहमद, राकेश वर्मा, फैयाज अहमद, सलाउद्दीन, श्रीराम, रामचन्द्र (अध्यापक), लाल जी, रमेश चैहान, विनोद चैरसिया, नरेन्द्र कुमार,अजीज, एडवोकेट आदर्श,यज्ञ देव मिश्रा, नफीश अहमद, मोहम्मद उमर, मोहम्मद अकील, मोहम्मद वसीम, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, विकास रंजन मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, पंकज चैरसिया, मोहम्मद नसीम,अयूब खान, श्रवण चैरसिया, कासिम अली, पंकज जुबेर अहमद, मोहम्मद अकबर आदि बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।
