बाराबंकी: थाने का एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश
December 15, 2025
बाराबंकी । पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने सोमवार को थाना सफदरगंज का आकस्मिक निरीक्षण कर थाना संचालन की हकीकत परखी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने पर आने वाली शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान ही पुलिस की पहली जिम्मेदारी है।एसपी ने आरक्षी आवास, आगंतुक कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, अभिलेखागार, बंदीगृह, रसोईघर सहित पूरे थाना परिसर का मुआयना किया। शस्त्रों, बीट व विभिन्न पंजिकाओं की बारीकी से जांच कर लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए। आईजीआरएस व थाना समाधान दिवस से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मालखाने में निष्प्रयोज्य वस्तुओं के निस्तारण के भी निर्देश दिए।थाना परिसर की साफ-सफाई व अभिलेखों के बेहतर रखरखाव पर थानाध्यक्ष अमर चैरसिया की सराहना करते हुए एसपी ने महिला व पुरुष आरक्षियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने पुलिसकर्मियों से ईमानदारी, संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ कार्य करने का आह्वान करते हुए सार्वजनिक स्थलों व बैंकों पर विशेष निगरानी रखने को कहा। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
