लखनऊ। नगर आयुक्त के आदेशों के अनुपालन में जोनदृ7 में जोनल अधिकारी रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में सोमवार को नाली, नालों एवं सड़कों की दोनों पटरियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के तहत डी.के. लॉन के आसपास से लेकर पिकनिक स्पॉट चैराहे से सुषमा अस्पताल तक के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया। इस कार्रवाई के दौरान एक लकड़ी का काउंटर, एक गैस सिलेंडर, एक लोहे का तवा एवं अवैध बोर्ड जब्त किया गया। साथ ही 5 काउंटर, 3 ठेले एवं 4 गुमटियों को मौके से हटवाया गया। यह कार्रवाई अधीक्षक विनय मौर्य, ईटीएफ टीम एवं 296 की टीम की उपस्थिति में संपन्न हुई।
वहीं जोन 8 में भी अवैध अस्थायी अतिक्रमण, होल्डिंग, बैनर और पोस्टरों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी विकास सिंह के नेतृत्व में 296 टीम की उपस्थिति में लोकबंधु क्षेत्र के आसपास अवैध रूप से लगाए गए ठेले और खोपचों को हटवाया गया। इस दौरान 2 छोटे गैस सिलेंडर, 2 बाल्टी, 3 ठेले, 2 काउंटर और 5 प्लास्टिक कुर्सियां जब्त की गईं।
