संग्रामपुर: नीलगाय के टक्कर से एक की मौत
December 02, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम संग्रामपुर निवासी मनोज कुमार पुत्र लल्लन कोरी उम्र 19 वर्ष अपने मित्र धीरज प्रजापति पुत्र मथुरा प्रजापति उम्र 22 वर्ष और नन्हें कश्यप के साथ परितोष किसी के यहां कार्यक्रम में भोजन बनाने जा रहे थे कि अमेठी- सुल्तानपुर मार्ग परतोष चैकी के नजदीक प्राथमिक विद्यालय के पास इनकी मोटरसाइकिल के सामने अचानक एक नीलगाय टकरा गया। जिससे मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर गये तीनों घायलों को एम्बुलेंस के नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेंटुआ लाया गया तीनों में एक मनोज कुमार पुत्र लल्लन कि रास्ते में लाते समय ही मौत हो गई थी अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।वही और दो घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया।मृतक का शव घर आते ही गांव में कोहराम मच गया । परिवार में चार भाइयों में सबसे छोटा मनोज कुमार अपने परिवार की देखभाल के लिए कार्यक्रम में भोजन बनाने का सहयोग करता था। विधवा मां बुजुर्ग दादा , चाचा-चाची का रो - रोकर बुरा हाल हो गया है।
.jpg)