जगदीशपुरः मरीज बेहाल, चिकित्सक मालामाल! सुनो सरकार! सीएचसी मे भ्रष्टाचार, मलाई काट रहे जिम्मेदार
December 02, 2025
जगदीशपुर/अमेठी। सरकार जहाँ एक तरफ मरीजों को बेहतर उपचार कराने के लिए जिम्मेदारों को आए दिन फरमान जारी करती रहती है तो वहीं अपने फायदे के चक्कर में चिकित्सक भ्रष्टाचार मे लिप्त होकर समस्त नियम व कानून की धज्जियाँ उडाते हुए मरीजों को प्राईवेट केंद्रों पर भेजते रहते हैं आला अफसर बेखबर हैं। विकास खंड के अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर जो हमेशा किसी ना किसी मामले को लेकर आए दिन अखबार की सुर्खियों मे बना रहता है आलम यह है कि आजाद चिकित्सक निर्धारित समय से ओपीडी मे ना बैठकर कक्ष से नदारद रहते हैं तो वहीं स्टाफ के लगभग आधा दर्जन कर्मचारियों की हाजिरी तो लग जाती है परंतु आए दिन अनुपस्थित होने के बाद भी जिम्मेदारों के रहमोकरम पर वेतन लेते रहते हैं लाखों की लागत से केंद्र पर लगे अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एक्सरे मशीनें शोपीस बनकर रह गई हैं मरीज जब वहाँ जाते हैं तो बताया जाता है कि अभी लाइट नहीं है जेनरेटर सही नहीं है या टेक्नीशियन नहीं है तो मशीन मे गडबडी आदि बहाने बताकर मरीजों को निजी केंद्रों पर भेजकर वहाँ से तयशुदा कमीशन लिया जाता है मरीजों ने बताया कि यदि लगातार दो तीन दिन दौडने व कर्मचारियों से तूतू मैंमैं होने के पश्चात् अल्ट्रासाउंड एक्सरे सीटी स्कैन हो भी गया तो स्पष्ट रिपोर्ट ना आने का बहाना बताकर पुनः निजी केंद्रों को भेज दिया जाता है तो वहीं चिकित्सक सरकारी पर्चे पर कुछ दवाएं सरकारी लिखने के बाद अलग से छोटे पर्चे पर बाहर की दवाएं लिखकर निजी मेडिकल स्टोरों पर भेजते रहते हैं जबकि केंद्र पर ही मरीजों के लिए सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोला गया है परन्तु प्राइवेट केंद्रों की सेटिंग होने के कारण वहां की दवाएं नहीं लिखी जाती गौरतलब हो कि केंद्र पर व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते तीमारदारों व चिकित्सकों के बीच आए दिन बहस होना आम बात हो गई है जिसके चलते मरीज हैरान परेशान रहते हैं यदि आला अफसरो ने गौर ना किया तो सरकार द्वारा मरीजों के लिए बेहतर उपचार उपलब्ध कराने का सपना धाराशायी होकर रह जाएगा उल्लेखनीय है कि यदि उच्च अधिकारीगण मौके का आकस्मिक निरीक्षण करें तो सारी हकीकत सामने आ जाएगी।इस संबंध मे मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी ने बताया कि शिकायतें मिल रही हैं जल्द ही केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण कर दोषी पाए जाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाई की जाएगी।
.jpg)