लखनऊः वरिष्ठ लिपिक की पत्नी ने पति सहित ससुरालियों पर बंधक बना प्रताड़ना का लगाया आरोप
December 22, 2025
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके मे रहने वाले एक वरिष्ठ लिपिक की पत्नी ने पति सहित ससुरालियों पर बंधक बना प्रताड़ना का आरोप लगाया है। कृष्णानगर कोतवाली इलाके स्थित मानस नगर निवासिनी अन्नू पत्नी शिव शंकर, पुत्री प्रेम नारायण के अनुसार उसका विवाह 3 दिसम्बर 2017 को शिव शंकर पुत्र कल्लू अम्बेडकर नगर, विश्वेश्वर नगर, आलमबाग निवासी के साथ हुआ था। पति ग्रामीण बैंक. शाखा-तुलसीपुर जिला-बलरामपुर में वरिष्ठ लिपिक और ससुर कल्लू रेलवे विक्षाग में सीनियर सेक्शन इंजीनियर हैं। आरोप है कि विवाह में 20 लाख रुपये का दहेज दिया गया था, लेकिन ससुर कल्लू, सास छेदा, पति शिव शंकर खुश नहीं थे और 5 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करने के साथ दो पुत्रियां होने के कारण ससुरालीजन प्रताड़ित करते रहते थे। उसके दो बार गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात करवाया गया। ससुर कल्लू की नियत ठीक नहीं थी, अक्सर छेड़खानी करते थे। 2 जनवरी 25 को ससुर ने कमरे में घुसकर छेड़छाड़ की, सास ने उल्टा पीडिता को ही मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत जब उसने स्थानीय कृष्णा नगर थाने मे पुलिस से की लेकिन समझौता हुआ पालन नहीं किया गया। पीडिता का कहना था 8 वर्ष से बन्धक बना उसके ससुलीजन प्रताड़ित कर रहे हैं और कि ससुर कल्लू उसे रिटायरमेंट के बाद सबक सिखाने की धमकी दे रहे हैं,। जिसके चलते उसने स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस के अनुसार पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाई की जा रही है।
.jpg)