लखनऊः बंद मकान में घुसे चोरों ने उड़ाई दस हजार रुपए नगद
December 22, 2025
आलमबाग। कृष्णा नगर के विजय नगर क्षेत्र कृष्ण बिहार कॉलोनी के एक मकान में देर रात्रि घुसे चोरों ने घर को खंगालने के बाद मचान पर रखे दस हजार रुपए नगद,चेकबुक पासबुक चोरी कर लिए। स्कूटर इंडिया में कार्यरत पीड़ित ब्रजेश कुमार तिवारी की माने तो शनिवार शाम वह अपने घर के चैनल को बंद अपने गांव जनपद प्रतापगढ़ चले गए थे,सोमवार सुबह वापस लौटे तो चोरी की जानकारी हुई जिसपर कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे स्थानीय पुलिस चैकी पर लिखित शिकायत किए है। इंस्पेक्टर पीके सिंह के अनुसार चोरी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है पीड़ित अपने कमरों के दरवाजे खोल केवल मुख्य गेट पर ताला बंद कर गया था शिकायत पर जांच किया जा रहा है।
.jpg)