लखनऊः नवविवाहिता ने पति और ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना और अवैध संबंध का आरोप, मुकदमा दर्ज
December 22, 2025
आलमबाग। आशियाना थाना इलाके मे रहने वाली नवविवाहिता ने पति सहित ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना और अवैध संबंध का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-एच एल.डी.ए. कालोनी निवासी राशिका पाण्डेय पुत्री राजकपूर पाण्डेय के अनुसार उसका विवाह बीते 9 मई को विजय प्रकाश द्विवेदी पुत्र वीरेन्द्र कुमार द्विवेदी, निवासी ग्राम व पोस्ट सनाहा सोहावल, जनपद-अयोध्या के साथ हुआ था। उसके विवाह में परिवारीजन ने लगभग 50 लाख खर्च किये थे। आरोप है कि ससुराल वाले 1 करोड़ रुपये के दहेज की मांग कर रहे थे और लखनऊ में मकान खरीदने के लिए 50 लाख रुपये की मांग की। ससुर वीरेन्द्र कुमार द्विवेदी, सास पंकज द्विवेदी, देवर अजय प्रकाश द्विवेदी, ननंद शालिनी, चचिया सास सोनी द्विवेदी, चचिया ससुर प्रवीन द्विवेदी ने उसे प्रताड़ित किया। आरोप है कि उसके पति विजय प्रकाश द्विवेदी का उसकी चाची के साथ अवैध संबंध है और अनामिका मिश्रा व अकांक्षा शुक्ला आदि से भी अवैध संबंध हैं। अगस्त महीने में गोवा में पति ने उसके साथ गाली-गलौज की, थप्पड़ मारा और गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी। गोवा में ही पति ने उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाए और पति ने उसके बैग से 52-53 हजार रुपये निकाल लिए और ससुराल वालों ने उसे धमकी दी कि यहां तो ऐसे ही चलेगा, रहना हो तो रहो नहीं तो निकलो। ससुराल वालों ने उसके माता-पिता को कंगाल, भिखारी कहकर भगा दिया और जान से मारने की धमकी दी। वही पीडित विवाहिता राशिका ने पति विजय प्रकाश, ससुर वीरेन्द्र कुमार, सास पंकज द्विवेदी, देवर अजय प्रकाश, ननंद शालिनी, चचिया सास सोनी द्विवेदी, अनामिका मिश्रा व अकांक्षा शुक्ला के खिलाफ नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाई की जा रही है।
.jpg)